कोलकाता, तीन मई (भाषा) पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में हुई हिंसा के दौरान पिता-पुत्र की हत्या के मामले में राज्य पुलिस के विशेष कार्यबल (एसटीएफ) और विशेष जांच दल (एसआईटी) ने शनिवार को एक मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि इस मामले में अब तक कुल आठ लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
अधिकारी ने बताया कि नूरुल इस्लाम को आज तड़के फरक्का से गिरफ्तार किया गया। इस्लाम हत्या की वारदात के बाद से फरार था।
आरोपी व्यक्ति को शनिवार को अदालत में पेश किया जाएगा।
वक्फ (संशोधन) अधिनियम के विरोध में आठ से 12 अप्रैल तक इन मुस्लिम बहुल क्षेत्रों में हुई हिंसा के सिलसिले में पिता और पुत्र सहित कम से कम तीन लोगों की मौत हो चुकी है और हिंसा के मामले में 274 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
भाषा योगेश संतोष
संतोष
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.