बेंगलुरू, तीन जनवरी (भाषा) राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शुक्रवार को लोगों से आग्रह किया कि वे अपने घरों में महिलाओं को उनके स्वास्थ्य संबंधी मुद्दों पर खुलकर चर्चा करने के लिए प्रोत्साहित करें।
मुर्मू ने कहा कि कई बार परिवार में महिलाओं को उनके स्वास्थ्य संबंधी मुद्दों के लिए समय पर निदान और उपचार नहीं मिल पाता है। उन्होंने कहा कि ऐसा पारंपरिक मानसिकता के कारण हो सकता है, जहां महिलाओं सहित परिवार के लिए उनकी स्वास्थ्य संबंधी चिंताओं का समाधान करना प्राथमिकता नहीं होती। मुर्मू ने बेलगावी में केएलई कैंसर अस्पताल का उद्घाटन करने के बाद मुख्य भाषण देते हुए कहा कि इस तरह की देरी, खासकर कैंसर के मामलों में गंभीर हो सकती है।
उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि समग्र समाज को महिलाओं के स्वास्थ्य को अधिक गंभीरता से लेना चाहिए तथा उनकी देखभाल में सक्रिय रूप से योगदान देना चाहिए और यह सुनिश्चित करना चाहिए कि उन्हें समय पर उचित उपचार मिले।
मुर्मू ने एक वैश्विक अध्ययन पर प्रकाश डाला, जिसमें कैंसर को विश्वभर में मृत्यु का प्रमुख कारण बताया गया है।
अनुमान के मुताबिक, वर्ष 2022 में दुनिया भर में कैंसर के दो करोड़ नए मामले सामने आए और 97 लाख मौतें हुईं। उन्होंने कहा कि भारत में कैंसर के मामले हर एक लाख लोगों पर लगभग 100 हैं।
उन्होंने बताया कि भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के एक अध्ययन के अनुसार, भारत में कैंसर के मामलों में 2020 की तुलना में 2025 में लगभग 13 प्रतिशत की वृद्धि होने की आशंका है।
मुर्मू ने कहा कि विश्व स्तर पर प्रतिष्ठित मेडिकल जर्नल के अनुसार, आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना के कारण कैंसर के उपचार की समय पर शुरुआत होने में उल्लेखनीय सुधार हुआ है।
इस अवसर पर उपस्थित केंद्रीय उपभोक्ता मामले मंत्री प्रह्लाद जोशी ने बेलगावी में केएलई सोसाइटी की स्थापना के बारे में बताया।
उन्होंने कहा, ‘लगभग 100 वर्ष पहले सात स्कूल शिक्षकों ने मिलकर अपने अल्प वेतन से केएलई (कर्नाटक लिंगायत एजुकेशन) सोसाइटी की स्थापना की थी।’
उन्होंने बेलगावी में कैंसर अस्पताल का उद्घाटन करने के लिए राष्ट्रपति के प्रति आभार व्यक्त किया।
भाषा
शुभम दिलीप
दिलीप
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.