scorecardresearch
शनिवार, 3 मई, 2025
होमदेशमुर्मू ने तेलंगाना की राज्यपाल सौंदरराजन का इस्तीफा स्वीकार किया

मुर्मू ने तेलंगाना की राज्यपाल सौंदरराजन का इस्तीफा स्वीकार किया

Text Size:

नयी दिल्ली, 19 मार्च (भाषा) राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने तेलंगाना की राज्यपाल तमिलिसाई सौंदरराजन का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है।

राष्ट्रपति भवन ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि राष्ट्रपति ने ‘‘नियमित नियुक्ति होने तक झारखंड के राज्यपाल सी पी राधाकृष्णन को अपने कर्तव्यों के अतिरिक्त तेलंगाना के राज्यपाल और पुडुचेरी के उपराज्यपाल के रूप में कार्यों का निर्वहन करने के लिए नियुक्त करते हुए प्रसन्नता व्यक्त की है।’’

सौंदरराजन ने सोमवार को पद से इस्तीफा दे दिया था। वह पुडुचेरी की उपराज्यपाल भी थीं।

उन्होंने कहा था, ‘‘मैंने अपनी मर्जी से इस्तीफा दिया है क्योंकि मेरी इच्छा सीधे जनता की सेवा करने की है। मैं खुद को जनता की सेवा में समर्पित करना चाहती हूं।’’

सौंदरराजन ने उन खबरों के बीच इस्तीफा दिया है कि उनकी तमिलनाडु से आगामी लोकसभा चुनाव लड़न की योजना है।

सौंदरराजन ने 2019 में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के टिकट पर दक्षिणी तमिलनाडु की तुत्तुकुडि सीट से संसदीय चुनाव लड़ा था और वह द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) की कनिमोई से हार गयी थीं।

भाषा गोला वैभव

वैभव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments