scorecardresearch
Thursday, 14 November, 2024
होमदेशबरेली में दुकानों पर चला नगर निगम का बुलडोजर

बरेली में दुकानों पर चला नगर निगम का बुलडोजर

Text Size:

बरेली, 14 नवंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश में बरेली शहर के एक प्रमुख बाजार में बृहस्पतिवार को नगर निगम ने नाले के ऊपर बनीं तीन पक्की दुकानों को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया।

नगर निगम के राजस्व प्रभारी राजवीर सिंह ने बताया कि अदालत में लंबे समय से चल रहे वाद और लगातार मिल रही शिकायतों के बाद जिला मजिस्ट्रेट के आदेश पर नगर निगम की टीम ने ‘मिशन मार्केट’ में बनी दुकानों पर यह कार्रवाई की है।

उन्होंने बताया कि इस बाजार में नाले के ऊपर अवैध रूप से कई दुकानों का निर्माण किया गया था। बरसात के मौसम में यह अतिक्रमण बड़ी समस्या का कारण बनता था, जिससे जल निकासी बाधित होती थी।

सिंह ने बताया कि कई नोटिस देने के बावजूद अवैध निर्माण नहीं हटाया गया, जिसके बाद ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गयी।

भाषा सं सलीम शफीक

शफीक

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments