scorecardresearch
Sunday, 2 March, 2025
होमदेशबजट सत्र से पहले मुंडे का इस्तीफा घोषित किया जाएगा : करुणा शर्मा

बजट सत्र से पहले मुंडे का इस्तीफा घोषित किया जाएगा : करुणा शर्मा

Text Size:

मुंबई, दो मार्च (भाषा) महाराष्ट्र के मंत्री धनंजय मुंडे से अलग रह रहीं उनकी पहली पत्नी करुणा शर्मा मुंडे ने रविवार को दावा किया कि वरिष्ठ नेताओं ने मंत्री से उनका इस्तीफा मांगा है और राज्य विधानमंडल के बजट सत्र से पहले इसकी घोषणा की जाएगी।

राज्य विधानमंडल का 13 दिवसीय बजट सत्र सोमवार को शुरू होगा।

मुंडे इस समय बीड जिले में सरपंच संतोष देशमुख की हत्या से संबंधित जबरन वसूली के मामले में अपने करीबी सहयोगी वाल्मिक कराड की गिरफ्तारी को लेकर आलोचनाओं का सामना कर रहे हैं।

करुणा ने एक मराठी समाचार चैनल से कहा, ‘‘मेरे सूत्रों के अनुसार, मुंडे का इस्तीफा दो दिन पहले मांगा गया था और उन्हें अपने पद से हटना होगा। सत्र से पहले इसकी घोषणा की जाएगी।’’

उन्होंने कहा कि मुंडे ने पहले कहा था कि कराड उनके करीबी सहयोगी हैं और अगर कराड दोषी पाए जाते हैं तो वह इस्तीफा दे देंगे।

पुलिस ने बताया है कि संतोष देशमुख हत्याकांड में दाखिल आरोपपत्र में संलग्न रिपोर्ट के अनुसार, कराड ने कथित तौर पर अन्य आरोपियों से कहा था कि पवन ऊर्जा कंपनी से वसूली के उनके प्रयास में जो भी बीच में आए वे उसे खत्म कर दें।

शर्मा ने कहा, ‘‘अब कुछ नहीं बचा है (क्योंकि कराड का नाम आरोपपत्र में है)। नैतिक या अन्य कारणों से मुंडे को इस्तीफा देना होगा।’’

संपर्क करने पर मंत्री मुंडे ने कहा कि वह आज दिन में होने वाली राज्य कैबिनेट की बैठक में शामिल होंगे।

भाषा खारी शफीक

शफीक

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments