scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमदेशमुंब्रा पुलिस ने नूपुर शर्मा को भेजा समन, जान से मारने की धमकी के बाद दिल्ली पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा

मुंब्रा पुलिस ने नूपुर शर्मा को भेजा समन, जान से मारने की धमकी के बाद दिल्ली पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा

पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ भाजपा नेताओं की विवादास्पद टिप्पणियों की कई मुस्लिम देशों ने कड़ी आलोचना की है. इस बीच, भाजपा ने शर्मा को रविवार को निलंबित कर दिया था.

Text Size:

अलीगढ़/ नई दिल्ली: मुंब्रा पुलिस ने निलंबित पूर्व भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा को 22 जून को उनके विवादास्पद धार्मिक टिप्पणी पर बयान दर्ज करने के लिए समन किया है. वहीं दिल्ली पुलिस ने पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ विवादित टिप्पणी को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से निष्कासित की गईं नूपुर शर्मा और उनके परिवार को सुरक्षा मुहैया कराई है. अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी.

इससे पहले, दिल्ली पुलिस ने भाजपा की पूर्व प्रवक्ता शर्मा को पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ विवादित टिप्पणी करने के बाद जान से मारने की धमकियां मिलने की शिकायतों के संबंध में प्राथमिकी दर्ज की थी. शर्मा ने उन्हें मिल रही धमकियों का हवाला देते हुए पुलिस से सुरक्षा मुहैया कराने का अनुरोध किया था.

एक अधिकारी ने कहा, ‘शर्मा ने आरोप लगाया था कि उन्हें धमकियां मिल रही हैं और उनकी टिप्पणियों को लेकर उन्हें परेशान किया जा रहा है, जिसके बाद उन्हें एवं उनके परिवार को सुरक्षा मुहैया कराई गई है.’

पुलिस के मुताबिक, शर्मा ने 28 मई को साइबर सेल इकाई में विभिन्न व्यक्तियों के खिलाफ जान से मारने की धमकी देने के संबंध में एक शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत के आधार पर भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 506 (आपराधिक धमकी), 507 (गुमनाम संचार द्वारा आपराधिक धमकी) और 509 (शब्द, हावभाव या कार्य, जिसका उद्देश्य किसी महिला की गरिमा का अपमान करना है) के तहत अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी.

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘जांच के दौरान शर्मा ने शत्रुता को बढ़ावा देने के संबंध में कुछ व्यक्तियों के खिलाफ एक और शिकायत दर्ज कराई. शिकायत की जांच के बाद इस मामले में आईपीसी की धारा 153 ए को जोड़ा गया. ट्विटर इंक को नोटिस भेजे गए हैं और उसके जवाब का इंतजार है। मामले की जांच जारी है.’

पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ भाजपा नेताओं की विवादास्पद टिप्पणियों की कई मुस्लिम देशों ने कड़ी आलोचना की है. इस बीच, भाजपा ने शर्मा को रविवार को निलंबित कर दिया था और दिल्ली के अपने मीडिया प्रमुख नवीन कुमार जिंदल को निष्कासित कर दिया था.

मुस्लिम संगठनों के प्रदर्शनों और कुवैत, कतर एवं ईरान जैसे देशों की तीखी प्रतिक्रिया के बीच भाजपा ने एक बयान जारी कर कहा था कि वह सभी धर्मों का सम्मान करती है और किसी भी धर्म के पूजनीय लोगों के अपमान की कड़ी निंदा करती है.

लगभग 10 दिन पहले टीवी पर एक बहस में शर्मा की टिप्पणियों और जिंदल के आपत्तिजनक ट्वीट के खिलाफ ट्विटर पर एक अभियान चलाकर कुछ देशों में भारतीय उत्पादों के बहिष्कार का आह्वान किया गया था.

कार्रवाई के बाद नुपूर शर्मा ने टीवी बहस में दिए गए अपने विवादास्पद बयान को बिना शर्त वापस ले लिया था और दावा किया था कि उनकी टिप्पणी ‘उनके आराध्य महादेव के निरंतर अपमान और तिरस्कार’ की प्रतिक्रिया में आई थी.


यह भी पढ़ें: बरेली में धार्मिक उन्माद भड़काने के आरोप में दो यूट्यूब चैनल के खिलाफ मामला दर्ज


अखिल भारतीय हिंदू महासभा की पूजा शकुन पांडे के खिलाफ मामला दर्ज

वहीं दूसरी अखिल भारतीय हिंदू महासभा की राष्ट्रीय महासचिव पूजा शकुन पांडे की कथित विवादास्पद टिप्पणी को लेकर उनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी ने सोमवार को एक बयान में बताया कि उनकी विवादास्पद टिप्पणी के संबंध में सोमवार को गांधी पार्क थाने में एक मामला दर्ज किया गया.

गौरतलब है कि पांडे ने पांच जून को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को पत्र लिखकर ‘ शुक्रवार की नमाज पर प्रतिबंध लगाने’ की मांग की थी और पत्रकारों से बातचीत में कहा था कि सामूहिक जुमे की नमाज देश में शांति के लिए खतरा है.

अपर सिटी मजिस्ट्रेट कुंवर बहादुर सिंह ने सोमवार को पांडे को एक नोटिस भेजकर उनसे मामले पर सफाई मांगी थी और कहा था कि वह भड़काऊ बयान से लोगों को उकसा रही हैं.

(भाषा के इनपुट्स के साथ)


यह भी पढ़ें: मालदीव की संसद ने पैगंबर पर BJP नेताओं की अपमानजनक टिप्पणी की निंदा वाले प्रस्ताव को किया खारिज


 

share & View comments