scorecardresearch
शुक्रवार, 18 अप्रैल, 2025
होमदेशमुंबई के जल टैंकर संचालकों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल वापस ली

मुंबई के जल टैंकर संचालकों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल वापस ली

Text Size:

मुंबई, 14 अप्रैल (भाषा) मुंबई जल टैंकर संघ (एमडब्ल्यूटीए) ने अनिश्चितकालीन हड़ताल वापस लेने और तत्काल प्रभाव से जलापूर्ति बहाल करने की सोमवार को घोषणा की।

यह कदम बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) द्वारा निजी जल टैंकरों, कुओं और बोरवेल का नियंत्रण हासिल करने के लिए रविवार को आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 लागू किये जाने के बाद उठाया गया है।

एमडब्ल्यूटीए महासचिव राजेश ठाकुर ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘हमने अनिश्चितकालीन हड़ताल वापस लेने और मुंबई में जलापूर्ति तत्काल प्रभाव से बहाल करने का फैसला किया है।’’

एमडब्ल्यूटीए ने टैंकरों को पानी की आपूर्ति करने वाले निजी कुओं के मालिकों द्वारा नियमों का पालन सुनिश्चित करने के लिए बीएमसी की ओर से नोटिस जारी किए जाने के बाद 10 अप्रैल को हड़ताल शुरू की थी। इससे आवासीय सोसायटी, रेलवे और निर्माण परियोजनाओं के लिए जलापूर्ति प्रभावित हुई।

बाद में मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस और केंद्रीय जल शक्ति मंत्री के निर्देश के बाद कुओं और बोरवेल मालिकों को जारी नोटिस पर 15 जून तक रोक लगा दी गई थी।

भाषा अमित प्रशांत

प्रशांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments