scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमदेशअपराध'पहले शरीर के टुकड़े-टुकड़े किए, फिर कुकर में उबाला', मुंबई में लिव-इन पार्टनर ने दिखाई हैवानियत

‘पहले शरीर के टुकड़े-टुकड़े किए, फिर कुकर में उबाला’, मुंबई में लिव-इन पार्टनर ने दिखाई हैवानियत

पुलिस ने आगे की जानकारी देते हुए कहा कि पुलिस ने घर का दरवाजा तोड़कर देखा तो किचन में काफी सारे बर्तनों और बाल्टी में शव के टुकड़े मिले. आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है.

Text Size:

नई दिल्ली: मुंबई में 56 वर्षीय एक व्यक्ति को बुधवार शाम को अपनी लिव-इन पार्टनर की हत्या करने और उसके शरीर के टुकड़े-टुकड़े करने के आरोप में हिरासत में लिया गया.

आरोपी की पहचान मनोज साहनी के रूप में हुई है, जो पिछले तीन वर्षों से मीरा रोड इलाके में आकाशगंगा भवन में किराये के फ्लैट में सरस्वती वैद्य के साथ रह रहा था.

पुलिस ने कहा कि साहनी ने तीन से चार दिन पहले वैद्य की हत्या कर दी थी, जिसके बाद उसने उसके शरीर के टुकड़े करने के लिए एक पेड़ काटने वाली आरी का इस्तेमाल किया. इसके बाद उसने शरीर के टुकड़ो को प्रेशर कुकर में उबाला और उन्हें प्लास्टिक की थैलियों में भर दिया.

पुलिस को घटना की जानकारी पड़ोसियों द्वारा मिली जब उन्होंने आरोपी के घर से बहुत ही गंदी बदबू आने की घटना की जानकारी पुलिस को दी. बता दें कि महिला के शरीर के 12 से 13 टुकड़े मीरा रोड के गीता नगर में उसके किराए के सातवीं मंजिल के अपार्टमेंट से बरामद किए गए हैं.

बुधवार रात पुलिस द्वारा आरोपी के घर के जांच के बाद अधिकारियों को कई नीले और सफेद प्लास्टिक की थैलियों को ले जाते हुए देखा गया जो कथित तौर पर शरीर के अलग-अलग हिस्सों से भरे हुए हैं.

पड़ोसियों के शिकायत और जांच के बाद पुलिस ने सरस्वती के शरीर के कई टुकड़े बरामद किए, जिसके बाद डिप्टी कमिश्नर जयंत बजबाले ने कहा कि पहले पीड़िता की गला दबाकर हत्या कर दी गई थी फिर उसके शव के टुकड़े किए गए.

बजबाले ने आगे कहा कि “मनोज ने पेड़ काटने का कटर खरीदा था जिससे वह महिला के टुकड़े करता था और फिर वह उन्हें कूकर में उबाल कर प्लास्टिक के बैग में भर देता था. हत्या का मुकदमा दर्ज़ किया गया है.”

पुलिस ने यह भी कहा है कि दंपति आकाशगंगा के फ्लैट में लगभग तीन साल से अधिक समय से रह रहे थे. बता दें कि पुलिस ने 56 वर्षीय आरोपी मनोज साहनी की एक तस्वीर भी जारी की है.

आरोपी मनोज साहनी | फोटो: एएनआई

दरवाज़ा नहीं खोला

पुलिस ने आगे की जानकारी देते हुए कहा कि पुलिस ने घर का दरवाजा तोड़कर देखा तो किचन में काफी सारे बर्तनों और बाल्टी में शव के टुकड़े मिले. आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है. शरीर के टुकड़ों को विश्लेषण के लिए जे.जे. अस्पताल भेजा दिया गया है.

घटना पर बात करते हुए कपल के पड़ोसी ने बताया कि “वे कभी किसी त्योहार पर बाहर नहीं आते थे. हमें चूहे के मरने जैसी बदबू आ रही थी. मैं बुधवार को जब उनके घर गया तो उन्होंने दरवाज़ा नहीं खोला लेकिन रूम फ्रेशनर डाल दिया और फिर बैग लेकर बाहर निकले, उनके शरीर से भी वही बदबू आ रही थी, तब हमें शक हुआ.”

यह हत्या महाराष्ट्र की श्रद्धा वालकर की हत्या को याद दिलाती हैं, जिसे उसके आरोपी प्रेमी आफताब पूनावाला ने इसी तरह मार डाला था और उसके शरीर के टुकड़े-टुकड़े कर उसे कई हफ्तों तक फ्रिज में रखा था.

(एएनआई के इनपुट्स के साथ)


यह भी पढ़ें: दिल्ली में एक के बाद एक मर्डर किसकी चूक- तमाशा देखते लोग, पुलिस या फिर सरकार


share & View comments