मुंबई, सात मार्च (भाषा) मुंबई में बलात्कार के एक मामले में सह आरोपी न बनाने के लिये कथित तौर पर एक व्यक्ति से सात लाख रुपये लेते समय एक पुलिस उप-निरीक्षक को हिरासत में ले लिया गया। महाराष्ट्र भ्रष्टाचार रोधी ब्यूरो के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि पीएसआई भरत लक्ष्मण मुंडे (33) मुंबई में एन.एम. जोशी मार्ग थाने से संबद्ध है। सोमवार को जाल बिछाकर उसे सात लाख रुपये लेते हुए पकड़ लिया गया।
अधिकारी ने कहा, ”मुंडे ने अपने लिये पांच लाख, एक वरिष्ठ निरीक्षक के लिये 2 लाख और बलात्कार पीड़ित के लिये 30 लाख रुपये मांगे थे। महिला ने शिकायतकर्ता के संबंधी के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज कराया था। मुंडे द्वारा धमकाए जाने के बाद शिकायतकर्ता ने एसीबी का रुख किया।”
भाषा जोहेब उमा
उमा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.