scorecardresearch
Thursday, 25 July, 2024
होमदेशपार्टी कोष से शिवसेना (यूबीटी) के 50 करोड़ रुपये निकालने के आरोप पर मुंबई पुलिस ने जांच शुरू की

पार्टी कोष से शिवसेना (यूबीटी) के 50 करोड़ रुपये निकालने के आरोप पर मुंबई पुलिस ने जांच शुरू की

Text Size:

मुंबई, 27 फरवरी (भाषा) मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने पार्टी कोष से 50 करोड़ रुपये की कथित निकासी के मामले में उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना के खिलाफ ‘प्रारंभिक जांच’ (पीई) शुरू की है। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि इस संबंध में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना के एक पदाधिकारी ने शिकायत दर्ज कराई थी।

शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग द्वारा शिंदे गुट को असली शिवसेना घोषित करने के बाद भी शिवसेना (यूबीटी) ने पार्टी फंड से 50 करोड़ रुपये निकाल लिए।

पुलिस अधिकारी ने कहा, अगर जांच में कोई आपत्तिजनक तथ्य मिलता है तो प्रथम सूचना रिपोर्ट (प्राथमिकी) दर्ज की जाएगी। जून 2022 में शिंदे के बगावत करने और ठाकरे के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र सरकार को गिराने के बाद शिवसेना विभाजित हो गई थी। चुनाव आयोग ने फरवरी 2023 में शिंदे के नेतृत्व वाले गुट को असली शिवसेना घोषित किया था।

भाषा संतोष माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments