scorecardresearch
मंगलवार, 27 मई, 2025
होमदेशमुंबई पुलिस ने 24.47 करोड़ रुपये की मेफेड्रोन जब्त की, छह गिरफ्तार

मुंबई पुलिस ने 24.47 करोड़ रुपये की मेफेड्रोन जब्त की, छह गिरफ्तार

Text Size:

मुंबई, 27 मई (भाषा) मुंबई पुलिस ने तीन महीने के दौरान की गई छापेमारी में 24.47 करोड़ रुपये मूल्य की 12.6 किलोग्राम मेफेड्रोन (एमडी) जब्त की है और छह लोगों को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि छापेमारी मुंबई, नवी मुंबई और पड़ोसी रायगड जिले के कर्जत में की गई।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने इस साल मार्च में चेंबूर में 45 ग्राम मेफेड्रोन जब्त की और एक आरोपी को गिरफ्तार किया था। उसके द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर पुलिस ने 15 मई को नवी मुंबई में छापा मारा और 13.37 करोड़ रुपये की कीमत का छह किलो से अधिक मादक पदार्थ जब्त किया।

अधिकारी ने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को मादक पदार्थ तस्कर सोनू पठान की भूमिका का पता चला और कर्जत में एक फार्महाउस पर छापा मारकर 11 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की 5.5 किलोग्राम एमडी और मादक पदार्थ बनाने में इस्तेमाल होने वाली सामग्री जब्त की गई।

उन्होंने बताया कि छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है और उनके खिलाफ स्वापक औषधि और मन प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

भाषा योगेश पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments