scorecardresearch
Wednesday, 24 April, 2024
होमदेशअपराधई-मेल से मिली धमकी के बाद मुंबई पुलिस सतर्क, सलमान खान के घर के बाहर बढ़ाई सुरक्षा

ई-मेल से मिली धमकी के बाद मुंबई पुलिस सतर्क, सलमान खान के घर के बाहर बढ़ाई सुरक्षा

इससे पहले शनिवार को मुंबई पुलिस ने जेल में बंद गैंगेस्टर लॉरेंस बिश्नोई, गोल्डी बरार और रोहित गर्ग को सलमान खान के ऑफिस को कथित धमकी भेजने के आरोप में मामला दर्ज किया था. 

Text Size:

मुंबई : अभिनेता सलमान को ई-मेल से मिली धमकी के बाद मुंबई पुलिस ने उनके आवास के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी है. बांद्रा पुलिस ने आईपीसी की धारा 506(2) और 34 तहत एफआईआर दर्ज कर लिया है.

इससे पहले शनिवार को मुंबई पुलिस ने जेल में बंद गैंगेस्टर लॉरेंस बिश्नोई, गोल्डी बरार और रोहित गर्ग को सलमान खान के ऑफिस को कथित धमकी भेजने के आरोप में मामला दर्ज किया था.

अभिनेता खान को धमकी मिलने के बाद मुंबई पुलिस ने उन्हें वाई प्लस सुरक्षा उपलब्ध कराई थी. महाराष्ट्र सरकार ने यह कदम लॉरेंस बिश्नोई गैंग से मिली धमकी के बाद उठाया था.

पिछले साल, सलमान खान और उनके पिता सलीम खान को मारने की धमकी मिली थी. सलीम खान की सुरक्षा करने वाली टीम ने बांद्रा बैंडस्टैंड सैरगाह के पास उनके मुंबई आवास के बाहर यह पत्र पाया था, जहां वह रोजाना सुबह की सैर पर जाते हैं.

धमकी भरे पत्र के बाद, सलमान ने अपनी सुरक्षा के लिए मुंबई पुलिस से हथियार के लाइसेंस हासिल करने का आवेदन किया था.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

सलमान खान को मारने की कथित साजिश से जुड़े मामले में दिल्ली पुलिस ने पिछले साल अक्टूबर में सनसनीखेज खुलासा किया था. पुलिस ने कहा कि लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के सदस्यों ने मुंबई में अभिनेता के फार्महाउस के कर्मचारियों से दोस्ती करने की कोशिश की ताकि वहां उनके प्रवेश और निकास के समय के बारे में पता लगाया जा सके.


यह भी पढ़ें: ‘मैं एक सक्सेसफुल, आत्मनिर्भर महिला हूं’, भूमि पेडनेकर बोलीं- बहुत मेहनत के बाद यहां तक पहुंची हूं


 

share & View comments