scorecardresearch
मंगलवार, 20 मई, 2025
होमदेशमुंबई पुलिस ने धोखाधड़ी के मामले में आईपीएस अधिकारी के पति को गिरफ्तार किया

मुंबई पुलिस ने धोखाधड़ी के मामले में आईपीएस अधिकारी के पति को गिरफ्तार किया

Text Size:

मुंबई, 20 मई (भाषा) मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने मंगलवार को भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) की महाराष्ट्र कैडर की एक अधिकारी के पति पुरुषोत्तम चव्हाण को 24.78 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने बताया कि चव्हाण, जो एक अलग धन शोधन मामले के सिलसिले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की हिरासत में था, को ईओडब्ल्यू ने गिरफ्तार कर लिया।

उन्होंने बताया कि चव्हाण के खिलाफ धोखाधड़ी के दो अलग-अलग मामलों की जांच कर रही ईओडब्ल्यू ने शुक्रवार को मुंबई की एक अदालत में एक अर्जी दी थी, जिसमें से एक मामले में पूछताछ के लिए उसे हिरासत में देने का अनुरोध किया था।

अधिकारी ने बताया कि अदालत ने इस अर्जी को स्वीकार कर लिया और उसे ईओडब्ल्यू की हिरासत में भेज दिया।

भाषा सुभाष संतोष

संतोष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments