scorecardresearch
शुक्रवार, 4 जुलाई, 2025
होमदेशमुंबई: आवासीय इमारत में कार पार्किंग की लिफ्ट गिरने से एक व्यक्ति की मौत, एक अन्य घायल

मुंबई: आवासीय इमारत में कार पार्किंग की लिफ्ट गिरने से एक व्यक्ति की मौत, एक अन्य घायल

Text Size:

मुंबई, 31 मई (भाषा) मुंबई के बोरीवली पश्चिम क्षेत्र में शनिवार को 21 मंजिला आवासीय इमारत में कार पार्किंग की लिफ्ट गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया। नगर निकाय अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

मुंबई अग्निशमन विभाग ने बताया कि यह हादसा पूर्वाह्न करीब 11 बजे लिंक रोड स्थित प्रथमेश बिल्डिंग में हुआ।

बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) के एक अधिकारी ने बताया कि कार लिफ्ट सात मीटर गहरे गड्ढे में गिर गई, जिससे दो लोग फंस गए।

नगर निकाय के एक अधिकारी ने बताया कि शुभम मदमलाल धुरी (30) और सुनजीत यादव (45) को अग्निशमन कर्मियों ने बचाया और उन्हें बीएमसी द्वारा संचालित निकटवर्ती शताब्दी अस्पताल ले जाया गया।

उन्होंने बताया, ‘‘अस्पताल के एक चिकित्सा अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार धुरी को ‘मृत’ घोषित कर दिया गया तथा सिर में लगी चोट से जूझ रहे यादव की हालत स्थिर है।’’

अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच जारी है।

भाषा योगेश संतोष

संतोष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments