scorecardresearch
Saturday, 23 August, 2025
होमदेशमुंबई: साइबर धोखाधड़ी में इस्तेमाल हुए 11 हजार से अधिक मोबाइल नंबर ‘ब्लॉक’ किए गए

मुंबई: साइबर धोखाधड़ी में इस्तेमाल हुए 11 हजार से अधिक मोबाइल नंबर ‘ब्लॉक’ किए गए

Text Size:

मुंबई, 23 अगस्त (भाषा) मुंबई के लोगों से धोखाधड़ी करने के मकसद से पिछले 19 महीनों में इस्तेमाल किए गए 11 हजार से अधिक मोबाइल नंबरों को ‘ब्लॉक’ किया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि मई 2022 में ‘1930’ हेल्पलाइन नंबर की शुरुआत होने के बाद से मुंबई पुलिस ने साइबर अपराध के पीड़ितों की 300 करोड़ रुपये से अधिक की रकम लुटने से बचाई है।

शहर पुलिस की साइबर शाखा को मई 2022 से अब तक 13.19 लाख से अधिक शिकायतें प्राप्त हुईं। इन शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए शेयर ट्रेडिंग-निवेश धोखाधड़ी, डिजिटल गिरफ्तारी, ऑनलाइन शॉपिंग धोखाधड़ी, ऋण धोखाधड़ी और नौकरी धोखाधड़ी सहित 1.31 लाख मामले दर्ज किए गए।

अधिकारी ने बताया कि इनमें से ज़्यादातर मामलों में धोखेबाजों ने इस्तेमाल किए गए सिम कार्ड को या तो फर्जी दस्तावेजों के आधार पर हासिल किया या फिर किसी वैध उपयोगकर्ता से खरीदे थे। पुलिस ने ऐसे 11,063 मोबाइल नंबर ‘ब्लॉक’ किए हैं।

भाषा यासिर संतोष

संतोष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments