scorecardresearch
Sunday, 10 August, 2025
होमदेशमुंबई: बारिश के कारण पश्चिम रेलवे पर लोकल ट्रेन सेवाएं और उड़ाने प्रभावित

मुंबई: बारिश के कारण पश्चिम रेलवे पर लोकल ट्रेन सेवाएं और उड़ाने प्रभावित

Text Size:

मुंबई, सात मई (भाषा) मुंबई में बुधवार को लगातार दूसरे दिन भी बादलों की गरज और तेज हवाओं के साथ बेमौसम बारिश जारी रही, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली लेकिन बारिश के कारण ट्रेन सेवाएं और उड़ानें कुछ समय के लिए प्रभावित हुईं।

दक्षिण मुंबई में शाम करीब चार बजे जब क्रॉस मैदान में ‘मॉक ड्रिल’ का आयोजन किया जा रहा था उसी समय बादलों की गरज के साथ बारिश हुई।

तेज हवाओं के दौरान चर्चगेट और मरीन लाइंस रेलवे स्टेशन के बीच तारों पर निर्माण कार्यों के लिए इस्तेमाल की जाने वाली हरी चादर गिर गई। इसके अलावा, मरीन लाइंस स्टेशन पर पेड़ की टहनी भी तार पर गिर गई।

पश्चिमी रेलवे के प्रवक्ता ने बताया कि आने जाने वाली धीमी गति की उपनगरीय ट्रेन सेवाएं शाम चार बजकर 25 मिनट पर अस्थायी रूप से रोक दी गईं, जबकि तेज गति से चलने वाली ट्रेन सेवाएं सामान्य रूप से चल रही हैं।

मौसम के कारण मुंबई हवाई अड्डे पर उड़ानों में देरी हो रही है।

घरेलू विमानन कंपनी ‘इंडिगो’ ने यात्रियों को परामर्श जारी कर बताया कि मौसम में व्यवधान के कारण विमानन की उड़ान अपने तय समय से प्रभावित हुई है।

इंडिगो ने कहा, ‘‘मुंबई में भारी बारिश के कारण हमारी उड़ानें अपने तय समय से प्रभावित हुई है। हालांकि हम हमेशा तय समय के अनुसार उड़ानों का परिचालन करने का प्रयास करते हैं, लेकिन हम आशा करते हैं कि आप यह समझेंगे कि मौसम संबंधी व्यवधान हमारे नियंत्रण से बाहर हैं। हम आपको सलाह देते हैं कि यात्रा पर जाने से पहले हमारी वेबसाइट या ऐप पर अपनी उड़ान की स्थिति जांच लें।’’

इससे पहले दिन में दहिसर, बोरीवली और मुंबई के अन्य उपनगरों में भारी बारिश हुई, जिससे दहिसर टोल नाका और अन्य इलाकों में घुटनों तक पानी जमा हो गया।

मुंबई महानगर क्षेत्र के अंतर्गत डोंबिवली, ठाणे, दिवा, कल्याण और नवी मुंबई में सुबह के समय भारी बारिश दर्ज की गई।

भाषा यासिर रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments