scorecardresearch
Thursday, 6 November, 2025
होमदेशमुंबई : सैंडहर्स्ट रोड रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन की चपेट में आने से चार लोग घायल

मुंबई : सैंडहर्स्ट रोड रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन की चपेट में आने से चार लोग घायल

Text Size:

मुंबई, छह नवंबर (भाषा) मुंबई में बृहस्पतिवार को सैंडहर्स्ट रोड रेलवे स्टेशन के पास एक उपनगरीय ट्रेन की चपेट में आने से चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि यह घटना शाम करीब सात बजे हुई, इससे कुछ समय पहले ही नौ जून को मुंब्रा दुर्घटना मामले में दो इंजीनियरों के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी को लेकर कर्मचारी यूनियनों की हड़ताल के कारण मध्य रेलवे पर उपनगरीय ट्रेन सेवा बाधित हुई थी।

रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि तीन महिलाओं और एक पुरुष सहित चार लोग गलत दिशा से उतरकर पटरी पर आगे बढ़ रहे थे, तभी वे सब ट्रेन की चपेट में आ गये।

रेलवे प्रवक्ता ने बताया कि सभी घायलों को निकटवर्ती अस्पताल ले जाया गया।

उन्होंने बताया कि आगे की कार्रवाई की जा रही है।

भाषा तान्या रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments