मुंबई, 19 अक्टूबर (भाषा) मध्य मुंबई के वर्ली इलाके में रविवार रात एक चॉल में आग लग गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि नारायण हार्डिकर रोड पर महाकाली नगर में रात करीब 8.45 बजे आग लग गई।
मुंबई अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी ने कहा, ‘किसी के घायल होने की कोई खबर नहीं है।’
दमकल की चार गाड़ियां और अन्य अग्निशमन वाहन मौके पर पहुंच गए हैं।
उन्होंने बताया कि आग चारों तरफ फैल गई है और इसे जल्द ही बुझा दिया जाएगा।
अधिकारियों के मुताबिक, घटना की सूचना देने वाले व्यक्ति ने आग लगने का कारण बिजली के शॉर्ट सर्किट को बताया। फोन करने वाले ने बताया कि आग ने एक मंजिला इमारत के सात से आठ कमरों को अपनी चपेट में लिया है।
भाषा
नोमान सुरेश
सुरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.