मुंबई, 14 मई (भाषा)मुंबई में भोजन वितरण कंपनी के दो प्रतिनिधियों के खिलाफ एक व्यक्ति और उसके वाहन चालक पर कथित तौर पर हमला करने के मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि सड़क पर पानी भरा हुआ था और जब कार गुजर रही थी तो कुछ छींटे भोजन वितरण करने वाली कंपनी के दो प्रतिनिधियों पर पड़े थे। उन्होंने बताया कि यह घटना मंगलवार को पूर्वी उपनगर घाटकोपर के एमजी रोड पर घटी।
पुलिस के मुताबिक 50 वर्षीय व्यक्ति ने अपनी तहरीर में बताया कि सड़क के एक हिस्से पर पानी फैला था और कुछ छींटे उनकी कार के बगल से गुजर रहे दोपहिया वाहन पर सवार दो व्यक्तियों पर पड़े थे।
अधिकारी ने बताया कि बाद में दोनों आरोपियों की पहचान आसिफ आरिफ खान (21) और चित्रांगन हीरालाल अग्रवाल (35) के रूप में की गई।
अधिकारी ने शिकायतकर्ता के हवाले से बताया कि दोनों आरोपियों ने कार रुकवाई और चालक के साथ मार-पीट शुरू कर दी। उन्होंने बताया कि जब शिकायतकर्ता ने हस्तक्षेप करने की कोशिश की, तो आरोपियों ने उस पर हेलमेट से हमला कर दिया।
अधिकारी ने बताया कि बाद में शिकायतकर्ता अपने वाहन चालक के साथ तिलक नगर पुलिस थाना पहुंचा। उन्होंने बताया कि दो पहिया वाहन के पंजीकरण संख्या के आधार पर आरोपियों की पहचान की गई।
अधिकारी ने बताया कि दोनों आरोपी एक निजी कंपनी में भोजन वितरण का काम करते हैं और उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
भाषा धीरज माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.