scorecardresearch
Sunday, 18 January, 2026
होमदेशमुंबई: ओशिवारा के एक फ्लैट में आग लगने से बुजुर्ग महिला की मौत

मुंबई: ओशिवारा के एक फ्लैट में आग लगने से बुजुर्ग महिला की मौत

Text Size:

मुंबई, 17 जनवरी (भाषा) मुंबई के ओशिवारा इलाके में एक आवासीय परिसर के फ्लैट में शनिवार को आग लग जाने से 73 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई। एक नगर निकाय अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि पूर्वाह्न करीब सवा 11 बजे ओशिवारा इलाके के लोखंडवाला में ‘हाई प्वाइंट’ होटल के पास ‘ब्रिज बिल्डिंग’ में आग लगने की सूचना मिली तथा दमकल की चार गाड़ियों एवं अन्य अग्निशमन वाहनों की मदद से 12 बजकर नौ मिनट तक उसपर काबू पा लिया गया।

अधिकारी ने कहा, ‘‘वरिष्ठ नागरिक हिरू चेतलानी आग से बुरी तरह झुलस गयीं। बृहन्मुम्बई महानगरपालिका संचालित कूपर अस्पताल में डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। आग लगने के कारण का पता लगाया जा रहा है।’’

भाषा राजकुमार पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments