scorecardresearch
Saturday, 16 November, 2024
होमदेशमुंबई : सीमा शुल्क अधिकारियों ने 225 करोड़ रुपये मूल्य के मादक पदार्थ नष्ट किए

मुंबई : सीमा शुल्क अधिकारियों ने 225 करोड़ रुपये मूल्य के मादक पदार्थ नष्ट किए

Text Size:

मुंबई, आठ जून (भाषा) सीमा शुल्क अधिकारियों ने नवी मुंबई के तलोजा एमआईडीसी इलाके में 225 करोड़ रुपये मूल्य के 2,040 किलोग्राम मादक पदार्थों को बुधवार को नष्ट कर दिया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी

पत्र सूचना कार्यालय (पीआईबी) द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, मुंबई अपशिष्ट प्रबंधन लिमिटेड स्थल पर यह कार्य किया गया।

बयान में कहा गया है कि मुंबई जोन-3 सीमा शुल्क के मुख्य आयुक्त रूपम कपूर की निगरानी में कम से कम 1,064 किग्रा मेथामफेटामाइन, 238 किग्रा मेफेड्रोन, 483 किग्रा इफेड्रिन और 204 किग्रा मैड्राक्स नष्ट किया गया, जिसका कुल मूल्य 225 करोड़ रुपये आंका गया था।

भाषा जोहेब सुभाष

सुभाष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments