मुंबई, 16 नवंबर (भाषा) मुंबई के शिवाजी नगर-गोवंडी इलाके में अपने नवजात बेटे को कथित तौर पर पांच लाख रुपये में बेचने की कोशिश करने के आरोप में रविवार को एक महिला समेत पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि गोवंडी के एक नर्सिंग होम में 21-वर्षीय अविवाहित महिला ने एक बच्चे को जन्म दिया था।
उन्होंने बताया कि एक सामाजिक कार्यकर्ता बीनू वर्गीस ने पुलिस को नवजात शिशु को बेचे जाने की सूचना दी, जिसके बाद देवनार पुलिस थाने के सहायक निरीक्षक कैलाश सोनवणे के नेतृत्व में एक टीम जांच शुरू करने के लिए नर्सिंग होम पहुंची।
उन्होंने बताया कि नर्सिंग होम के मालिक डॉ. कयामुद्दीन खान, कर्मचारी अनीता पोपट सावंत, बच्चे की मां, एजेंट शमा और शिशु को खरीदने की कोशिश कर रही दर्शना के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
अधिकारी ने बताया कि मामले में नर्सिंग होम के और भी कर्मचारियों की संलिप्तता का संदेह है।
उन्होंने कहा, ‘‘जिस डॉक्टर ने प्रसव कराया, वह एक बीयूएमएस चिकित्सक है और वह ऐसा करने के लिए अधिकृत नहीं है। क्लिनिक ने कथित तौर पर पहले भी कई अवैध गर्भपात कराये हैं। मामले में जांच जारी है।’’
भाषा सुभाष सुरेश
सुरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
