scorecardresearch
Wednesday, 26 June, 2024
होमदेशमुंबई: शिवसेना (यूबीटी) विधान पार्षद पोतनीस, गार्ड पर मतगणना केंद्र में घुसने पर मामला दर्ज

मुंबई: शिवसेना (यूबीटी) विधान पार्षद पोतनीस, गार्ड पर मतगणना केंद्र में घुसने पर मामला दर्ज

Text Size:

मुंबई, 17 जून (भाषा) शिवसेना (यूबीटी) के विधान पार्षद विलास पोतनीस और उनकी सुरक्षा में तैनात एक पुलिसकर्मी पर चार जून को लोकसभा चुनाव के नतीजे की घोषणा के दिन मुंबई के गोरेगांव में एक मतगणना केंद्र में कथित तौर पर अनधिकृत प्रवेश के लिए मामला दर्ज किया गया है। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि यह घटना नेस्को केंद्र में उस समय हुई जब मुंबई उत्तर-पश्चिम लोकसभा सीट के लिये मतों की गिनती चल रही थी।

उन्होंने बताया, ‘‘पोतनीस और उनके सुरक्षा गार्ड के खिलाफ रविवार को भारतीय दंड संहिता की धारा 188 और जनप्रतिनिधित्व अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया। उन पर (हारे हुए) शिवसेना (यूबीटी) उम्मीदवार अमोल कीर्तिकर के साथ मतगणना केंद्र में प्रवेश करने का आरोप है।’’

अधिकारी ने बताया कि विजयी शिवसेना उम्मीदवार रवींद्र वायकर की पोलिंग एजेंट प्राजक्ता म्हाले ने पोतनीस और उनके सुरक्षाकर्मियों के खिलाफ आपत्ति जताई।

उन्होंने बताया, ‘‘मतदान अधिकारियों ने पोतनीस और सुरक्षाकर्मी को तुरंत बाहर जाने को कहा। म्हाले ने इस मुद्दे पर मुंबई उत्तर-पश्चिम लोकसभा सीट के निर्वाचन अधिकारी के समक्ष शिकायत भी दर्ज कराई। नंदकुमार देशमुख की शिकायत पर रविवार को पुलिस में मामला दर्ज किया गया।’’

खुद का बचाव करते हुए पोतनीस ने कहा, ‘‘मैं अनजाने में मतगणना केंद्र में चला गया था। केंद्र में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था थी, लेकिन किसी ने मुझे नहीं रोका। अगर किसी ने मुझे बताया होता कि मुझे अंदर नहीं जाना चाहिए, तो मैं तुरंत रुक जाता।’’

पोतनीस ने कहा, ‘‘जब रिटर्निंग ऑफिसर ने मेरा नाम पुकारा (मतगणना केंद्र में उनकी मौजूदगी को देखते हुए), तो मैं तुरंत एक मिनट के भीतर बाहर चला गया।’’

मुंबई उत्तर-पश्चिम लोकसभा सीट की मतगणना प्रक्रिया विवाद के केन्द्र में है, क्योंकि मीडिया में ऐसी खबरें आई हैं कि वायकर के रिश्तेदार ने ईवीएम को कथित तौर पर ‘‘अनलॉक’’ करने के लिए मोबाइल फोन का इस्तेमाल किया। इस सीट पर वायकर ने महज 48 वोट से जीत हासिल की।

चुनाव और पुलिस अधिकारियों ने ईवीएम ‘‘अनलॉक’’ करने के आरोपों को खारिज कर दिया है, वहीं वायकर के रिश्तेदार पर मतगणना केंद्र के अंदर कथित तौर पर मोबाइल फोन ले जाने का मामला दर्ज किया गया है।

भाषा आशीष रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments