scorecardresearch
रविवार, 11 मई, 2025
होमदेशमुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना 2028 के अंत तक हो सकती है पूरी : फडणवीस

मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना 2028 के अंत तक हो सकती है पूरी : फडणवीस

Text Size:

(फाइल फोटो के साथ)

मुंबई, 28 अप्रैल (भाषा) महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सोमवार को कहा कि अहमदाबाद से मुंबई को जोड़ने वाली महत्वाकांक्षी बुलेट ट्रेन परियोजना 2028 के अंत तक पूरी हो सकती है।

फडणवीस ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘बुलेट ट्रेन का काम तेजी से चल रहा है। उम्मीद है कि 2028 के अंत तक यह परियोजना पूरी हो जाएगी।’’

उन्होंने देरी के लिए पिछली महा विकास आघाडी (एमवीए) सरकार को दोषी ठहराया। मुख्यमंत्री ने कहा कि उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली एमवीए सरकार ने परियोजना को रोकने का फैसला किया।

फडणवीस ने कहा, ‘‘इसके कारण इस परियोजना में 2.5 साल की देरी हुई। अगर हम बुलेट ट्रेन पर 70,000 से 80,000 करोड़ रुपये का निवेश कर रहे हैं और 2.5 साल तक काम को रोक रहे हैं, तो किसे ब्याज की लागत वहन करना होगा?’’

उन्होंने कहा कि दूसरी ओर, गुजरात में बुलेट ट्रेन पर काम तेजी से किया गया। फडणवीस ने कहा ‘‘नयी सरकार के सत्ता में आने के बाद, हमने आवश्यक मंजूरी दी और काम तेजी से शुरू हुआ। पिछले ढाई साल में काम तेजी से चल रहा है और हम आवश्यक समय के भीतर काम खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं।’’

भाषा आशीष माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments