scorecardresearch
Sunday, 6 October, 2024
होमदेशमुंबई: अभिनेता ने उबर के ‘कैब’ चालक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई

मुंबई: अभिनेता ने उबर के ‘कैब’ चालक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई

Text Size:

मुंबई, 11 मार्च (भाषा) मुंबई में एक रंगमंच अभिनेता ने जान से मारने की धमकी देने और मोबाइल फोन छीनने के आरोप में ऐप आधारित ‘कैब’ सेवा उबर के चालक के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने बताया कि कथित घटना बुधवार रात हुई, जब मराठी रंगमंच अभिनेता प्रमोद शिंदे (44) ने अपने 11 साल के बच्चे और अपनी नाट्य मंडली के दो सदस्यों के साथ उपनगरीय घाटकोपर से बोरीवली में अपने घर जाने के लिए उबर कैब बुक की।

उन्होंने कहा कि कैब चालक ने अभिनेता को गंतव्य तक पहुंचने से पहले ही ‘कैब’ से उतरने के लिये कहा, जिसके बाद दोनों के बीच झगड़ा हो गया।

अधिकारी ने कहा जब शिंदे ने उसे अपने घर के बाहर छोड़ने का आग्रह किया तो चालक कैब को मगथाने पुल ले गया और यात्रियों को कथित तौर पर जान से मारने की धमकी दी।

इसके बाद अभिनेता ने बृहस्पतिवार को कस्तूरबा मार्ग थाने में शिकायत दर्ज कराई और फिर ‘कैब’ कंपनी से संपर्क किया। चालक की पहचान विरार निवासी राकेश यादव के रूप में हुई है।

उबर से संपर्क करने पर उसके प्रवक्ता ने कहा, “घटना दुर्भाग्यपूर्ण है और किसी के साथ भी ऐसा नहीं होना चाहिए। हमने ड्राइवर को उबर ऐप से हटा दिया है। हम कानून लागू करने वाले अधिकारियों के साथ आवश्यकतानुसार सहयोग करने को तैयार हैं।”

भाषा जोहेब दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments