scorecardresearch
रविवार, 27 अप्रैल, 2025
होमदेशमुंबई : चूहा मारने वाला जहर गलती से खा लेने पर एक महिला की जान गयी

मुंबई : चूहा मारने वाला जहर गलती से खा लेने पर एक महिला की जान गयी

Text Size:

मुंबई, 21 अगस्त (भाषा) मुंबई के साकीनाका इलाके में पेट दर्द होने पर दवाई की जगह गलती से चूहे मारने वाली दवा खा लेने से 24 साल की एक महिला की मौत हो गयी । एक पुलिस अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि मरने वाली महिला की पहचान काजल गवहाने के रूप में की गयी है । उन्होंने बताया कि काजल ने 13 अगस्त को गलती से चूहे मारने वाला जहर खा लिया था और शनिवार को सरकारी केईएम अस्पताल में उपजार के दौरान उसकी मौत हो गयी । पुलिस के अनुसार 13 अगस्त को काजल का पति ट्रैकिंग पर था।

उन्होंने बताया कि जहर खा लेने के बाद काजल को एक निजी अस्पताल ले जाया गया था और फिर वहां से केईएम अस्पताल लाया गया था जहां उसकी मौत हो गयी।

पुलिस ने कहा कि रविवार को इस घटना के संबंध में दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज किया गया। पुलिस का कहना है कि महिला के रिश्तेदारों ने कहा कि उन्हें किसी गड़बड़ी का संदेह नहीं है लेकिन जांच जारी रहेगी।

भाषा राजकुमार रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments