scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होमदेशपंजाब के मोहाली में बहुमंजिला इमारत ढही, कई लोगों के फंसे होने की आशंका

पंजाब के मोहाली में बहुमंजिला इमारत ढही, कई लोगों के फंसे होने की आशंका

Text Size:

चंडीगढ़, 21 दिसंबर (भाषा) पंजाब के मोहाली जिले के सोहाना गांव में शनिवार को एक बहुमंजिला इमारत ढह गयी, जिसके मलबे में कुछ लोगों के फंसे होने की आशंका है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि जिला प्रशासन ने बचाव अभियान शुरू कर दिया है।

अभियान के तहत दो उत्खनन मशीनों को काम पर लगाया गया है।

दमकल विभाग की एक टीम भी मौके पर मौजूद है।

एक स्थानीय निवासी ने बताया कि इमारत ढहने पर तेज आवाज सुनाई दी।

अभी यह पता नहीं चल पाया है कि इमारत गिरने के पीछे क्या कारण था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक पारीक स्थिति का जायजा लेने के लिए मौके पर पहुंचे हैं।

भाषा जितेंद्र दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments