भद्रक, 12 मई (भाषा) ओडिशा में दो लोगों की गिरफ्तारी के साथ एक बहु-राज्यीय नकली मुद्रा रैकेट का भंडाफोड़ किया गया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) संबित कुमार माझी ने बताया कि शनिवार को भद्रक ग्रामीण थाना क्षेत्र के आनंद बाजार में स्थानीय लोगों ने एक व्यक्ति को नकली नोटों के साथ रंगे हाथों पकड़ा।
उन्होंने बताया कि उसके पास से 7,100 रुपये मूल्य के नकली नोट जब्त किए गए।
माझी ने बताया कि पूछताछ के दौरान रैकेट के साजिशकर्ता के बारे में जानकारी मिली, जिसे बाद में जाजपुर जिले के दशरथपुर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया।
उन्होंने कहा कि उसे पहले भी इसी तरह के मामले में आंध्र प्रदेश में गिरफ्तार किया गया था।
डीएसपी ने बताया कि पुलिस ने उसके घर से 2.72 लाख रुपये मूल्य के नकली नोट जब्त किए।
पुलिस ने कहा कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि वह एक लाख रुपये के नकली नोटों को 20,000 रुपये के असली नोटों के बदले बेचता था।
उन्होंने बताया कि वह बालासोर जिले में भी एक मामले में वांछित था।
भाषा सुरेश नेत्रपाल
नेत्रपाल
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.