scorecardresearch
सोमवार, 19 मई, 2025
होमदेशहैदराबाद में आग लगने की घटना पर बहु-विभागीय टीम रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी: मंत्री

हैदराबाद में आग लगने की घटना पर बहु-विभागीय टीम रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी: मंत्री

Text Size:

हैदराबाद, 19 मई (भाषा) तेलंगाना सरकार ने अग्निशमन और पुलिस सहित पांच विभागों को एक इमारत में लगी भीषण आग की घटना की जांच करने और एक रिपोर्ट सौंपने को कहा है। राज्य के परिवहन मंत्री पोन्नम प्रभाकर ने सोमवार को यह जानकारी दी।

आग लगने की इस घटना में 17 लोग मारे गए थे।

हैदराबाद के प्रभारी मंत्री प्रभाकर ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी), अग्निशमन, पुलिस, राजस्व विभाग और हैदराबाद आपदा मोचन एवं संपत्ति संरक्षण एजेंसी (हाइड्रा) के अधिकारी संयुक्त रूप से इस घटना की जांच करेंगे और सरकार को एक रिपोर्ट सौंपेंगे।

अधिकारियों के सोमवार को चारमीनार के निकट स्थित इमारत का दौरा करने की उम्मीद है और उन्होंने घटना पर प्रारंभिक रिपोर्ट पहले ही प्रस्तुत कर दी है।

प्रभाकर ने कहा कि भविष्य में ऐसी दुर्घटनाओं को रोकने के उपायों के तहत सरकार स्थानीय जनप्रतिनिधियों को शामिल करेगी ताकि वे पुरानी इमारतों के निवासियों को उनकी सुरक्षा के लिए अग्नि सुरक्षा उपाय अपनाने के लिए प्रेरित कर सकें।

गुलजार हाउस और आसपास के इलाकों में कई सौ साल पुरानी इमारतें हैं, जिनमें आग लगने वाली इमारत भी शामिल है।

इस बीच एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि ‘फॉरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला’ (एफएसएल) की एक टीम जांच के लिए घटनास्थल का दौरा करेगी।

अधिकारी ने बताया कि मामला दर्ज किया गया है और जांच की जा रही है।

हैदराबाद में ऐतिहासिक चारमीनार के पास स्थित गुलजार हाउस की एक इमारत में रविवार सुबह भीषण आग लगने से आठ बच्चों समेत 17 लोगों की मौत हो गई। हादसे में जान गंवाने वाले सभी लोग सगे संबंधी थे।

अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि इस इमारत से बाहर निकलने का एकमात्र रास्ता एक संकरी सीढ़ी थी, लेकिन लोग उस रास्ते से तेजी से बाहर नहीं निकल सके।

पुलिस ने बताया कि इमारत के भूतल पर आभूषण की दुकानें थीं और ऊपरी मंजिल पर एक फ्लैट में लोग रह रहे थे। पुलिस ने बताया कि धुआं फैलने से लोगों का दम घुटने लगा।

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) प्रमुख और हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने संवाददाताओं को बताया कि यह परिवार वहां 125 वर्षों से रह रहा है, जिससे यह संकेत मिलता है कि वे पीढ़ियों से वहां रह रहे थे।

कहा जाता है कि पीड़ित परिवार शहर की सबसे पुरानी आभूषण दुकानों में से एक का संचालक है।

तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी ने गुलजार हाउस में भीषण अग्निकांड की जांच के आदेश दिए हैं।

भाषा शोभना वैभव

वैभव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments