scorecardresearch
Tuesday, 24 December, 2024
होमदेशतमिलनाडु में शहरी स्थानीय निकाय चुनावों के लिए बहुकोणीय मुकाबला

तमिलनाडु में शहरी स्थानीय निकाय चुनावों के लिए बहुकोणीय मुकाबला

Text Size:

चेन्नई, चार फरवरी (भाषा) तमिलनाडु में 19 फरवरी को होने वाले शहरी स्थानीय निकाय चुनावों में अन्नाद्रमुक समेत विभिन्न विपक्षी दल अपनी-अपनी ताकतों के साथ सत्तारूढ़ दल द्रमुक और उसकी सहयोगी पार्टियों के समक्ष चुनौतियां पेश करेंगे।

द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) पिछले साल विधानसभा चुनाव में अपनी शानदार जीत को दोहराने की उम्मीद में अपने सहयोगियों को साथ बनाए रखने में कामयाब रही है। द्रमुक चेन्नई नगर निगम के लिए 165 वार्ड की सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी वहीं 35 सीटें उसने कांग्रेस, विदुथलाई चिरुथिगल काची (वीसीके) और वामपंथी दलों के लिए छोड़ा है।

वहीं, कोयंबटूर में अपेक्षित सीटें नहीं मिलने पर वाम दलों ने द्रमुक की एक अन्य सहयोगी केएमडीके के सहयोग से कन्नमपालयम नगर पंचायत में 15 वार्ड में से 11 पर चुनाव लड़ने का फैसला किया है। कमल हासन की ‘मक्कल निधि मय्यम’, अभिनेता-निर्देशक सीमान की ‘नाम तमिलर काची’ और ‘अम्मा मक्कल मुनेत्र कषगम’ भी मैदान में है।

राज्य में 21 नगर निगमों, 138 नगरपालिकाओं, 490 नगर पंचायतों और 649 शहरी स्थानीय निकायों में 12,838 पदों पर चुनाव होगा। मतगणना 22 फरवरी को होगी। पूरी चुनाव प्रक्रिया 24 फरवरी तक पूरी कर ली जाएगी।

भाषा आशीष उमा

आशीष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments