scorecardresearch
Monday, 25 August, 2025
होमदेशमेरठ में कब्रिस्तान की जमीन कब्जाने के मामले में मुखिया गुर्जर गिरफ्तार, अदालत से मिली जमानत

मेरठ में कब्रिस्तान की जमीन कब्जाने के मामले में मुखिया गुर्जर गिरफ्तार, अदालत से मिली जमानत

Text Size:

मेरठ, 25 अगस्त (भाषा) उत्तर प्रदेश के मेरठ में कब्रिस्तान की जमीन पर कब्जा करने के आरोप में पुलिस ने सोमवार को पथिक सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुखिया गुर्जर को गिरफ्तार किया हालांकि कुछ ही देर बाद अदालत ने उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, आरोपी मुखिया गुर्जर ने सिविल लाइन इलाके में सुरेंद्र सिंह व कुशल नाम की महिला से किठौर स्टैण्ड कब्रिस्तान के पास 700 वर्ग गज जमीन खरीदी थी, जिसके बराबर में कब्रिस्तान की 500 गज जमीन थी।

पुलिस ने बताया कि मुखिया गुर्जर ने कब्रिस्तान की जमीन का कुछ भाग अपनी जमीन में मिला लिया और मिट्टी डालकर उस पर अवैध कब्जा कर लिया।

एक अधिकारी ने बताया कि मोहम्मद इरशाद नाम के व्यक्ति ने छह जून को परीक्षितगढ़ थाने में शिकायत दर्ज कराई और मुकदमा दर्ज कर लिया गया।

उन्होंने बताया कि मामला दर्ज होने के बाद से आरोपी वांछित था।

अधिकारी ने बताया कि परीक्षितगढ़ थाना पुलिस ने दौराला टोल प्लाजा पर सोमवार को जांच के दौरान अभियुक्त मुखिया गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया।

उन्होंने बताया कि आरोपी को आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।

बचाव पक्ष के अधिवक्ता संजय यादव ने अदालत में जमानत अर्जी दायर की।

अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (कोर्ट संख्या-एक) नाहिद सुल्ताना ने सुनवाई के बाद जमानत मंजूर कर ली।

पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक, मुखिया गुर्जर के खिलाफ गाजियाबाद, दिल्ली, बागपत, मेरठ और अमरोहा में कई गंभीर मामले दर्ज हैं, जिनमें रेलवे अधिनियम, शस्त्र अधिनियम, महामारी अधिनियम समेत मारपीट और अवैध कब्जा करने जैसे आरोप शामिल हैं।

भाषा सं जफर जितेंद्र

जितेंद्र

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments