scorecardresearch
Wednesday, 22 January, 2025
होमदेशआर्थिक सुस्ती अस्थायी और बाहरी उतार-चढ़ाव से प्रभावित है : मुकेश अंबानी

आर्थिक सुस्ती अस्थायी और बाहरी उतार-चढ़ाव से प्रभावित है : मुकेश अंबानी

अंबानी ने कहा, 'मुझे लगता है कि हमने अस्थायी पीड़ाएं झेली हैं. लेकिन वित्त मंत्री ने जो नेतृत्व प्रदान किया है उससे हम इससे उबरने वाले हैं. विदेशी उतार-चढ़ावों ने हमें प्रभावित किया है, लेकिन मैं बहुत बहुत आशावादी हूं.'

Text Size:

मुंबई : सबसे धनवान भारतीय मुकेश अंबानी ने शुक्रवार को कहा कि मौजूदा आर्थिक सुस्ती अस्थायी है और बाहरी उतार-चढ़ाव से प्रभावित है. उन्होंने कहा कि देश को अगले दशक के लिए और अधिक आशावादी होने की वजह है.

रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक ने कहा कि आने वाला दशक कारोबारों की तरक्की लिहाज से ऐतिहासिक अवसर प्रस्तुत करने वाला होगा और भारत को दुनिया की तीन शीर्ष अर्थव्यवस्थाओं में शुमार करेगा.

अंबानी ने कहा, ‘मुझे लगता है कि हमने अस्थायी पीड़ाएं झेली हैं. लेकिन वित्त मंत्री ने जो नेतृत्व प्रदान किया है उससे हम इससे उबरने वाले हैं. विदेशी उतार-चढ़ावों ने हमें प्रभावित किया है, लेकिन मैं बहुत बहुत आशावादी हूं.’

वह सीएनबीसी-टीवी18 द्वारा यहां ‘बिजनेस लीडर ऑफ द डिकेड’ पुरस्कार प्रदान किये जाने के बाद संबोधित कर रहे थे.

share & View comments