scorecardresearch
सोमवार, 5 मई, 2025
होमदेशमुफ्ती की शाह से अपील: आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई के दौरान निर्दोष लोगों को परेशान न किया जाए

मुफ्ती की शाह से अपील: आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई के दौरान निर्दोष लोगों को परेशान न किया जाए

Text Size:

श्रीनगर, पांच मई (भाषा) पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने सोमवार को गृह मंत्री अमित शाह से गुज़ारिश की कि वह सुनिश्चित करें कि जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी तंत्र के खिलाफ सरकार की कार्रवाई के दौरान बेगुनाह लोगों को परेशान न किया जाए।

मुफ्ती ने दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम रिसॉर्ट में स्थानीय लोगों और सैलानियों से बातचीत करते हुए कहा, “कश्मीरियों ने दिखा दिया है कि वे खून-खराबे के पक्ष में नहीं हैं और वे देश के दुख में शामिल हैं। मेरी गृह मंत्री से अपील है कि वे आतंकी कृत्य करने वालों के खिलाफ एक बार नहीं बल्कि हजार बार कार्रवाई करें।”

उन्होंने कहा, “ हालांकि, उस कश्मीरी को छोड़ दें जिसने (पहलगाम) हमले के बाद अपना खून दिया और एक सैलानी को अपने कंधों पर उठाकर अस्पताल पहुंचाया।”

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि स्थानीय लोगों के अनुसार, 22 अप्रैल के हमले से पहले बैसरन में अपनी आजीविका कमाने वाले लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया जा रहा है।

मुफ्ती ने कहा, ‘उन्हें सुबह थाने बुलाया जाता है, पूरे दिन बिना भोजन के बैठाया जाता है और फिर शाम को घर भेज दिया जाता है। यह क्या है?

उन्होंने कहा, ‘गृह मंत्री को समझना चाहिए कि आज कश्मीरी आपके साथ हैं। आज वे खुद को ठीक करना चाहते हैं और आपके जख्मों को भी भरना चाहते हैं। उन्हें नए घाव देना बंद करें।”

मुफ्ती ने कहा कि कश्मीरी लोग जांचकर्ताओं के साथ सहयोग कर रहे हैं, लेकिन आतंकवादियों के दो कथित मददगारों की हिरासत में मौत के बाद उन्होंने जांच के तरीके पर सवाल उठाए।

उन्होंने पूछा, ‘लोग जांच में आपका सहयोग कर रहे हैं। आप उन्हें थाने बुला रहे हैं और वे वहां रिपोर्ट कर रहे हैं। अगर आपको कुछ पूछना है तो कृपया पूछिए, लेकिन आप उनके शव वापस भेज रहे हैं। क्या आप किसी को आतंकवादियों का मददगार बताकर मार देंगे?’

मुफ्ती ने बांदीपुरा में अल्ताफ लाली और कुलगाम में इम्तियाज अहमद माग्रे की मौत का जिक्र किया।

उन्होंने कहा, ‘बांदीपुरा में अल्ताफ लाली और उनकी बहन को सुरक्षा बलों ने पकड़ लिया। बहन को छोड़ दिया गया और बाद में अल्ताफ का शव आया। कुलगाम में इम्तियाज माग्रे को सेना ने बुलाया और वह उनके साथ चला गया। कल उसका शव बरामद किया गया। जब तक आप इन घटनाओं की जांच करते हैं, तब तक कम से कम इन परिवारों को मुआवजा तो दिया जाना चाहिए क्योंकि वे गरीब हैं।’

पीडीपी अध्यक्ष ने हमले के बाद कुछ पर्यटक स्थलों को बंद रखने के अधिकारियों के फैसले की आलोचना की।

भाषा

नोमान अविनाश

अविनाश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments