ठाणे, 16 नवंबर (भाषा) महाराष्ट्र सरकार में मंत्री प्रताप सरनाईक ने रविवार को घोषणा की कि राज्य परिवहन निगम स्कूल-कॉलेज की ओर से कराई जाने वाली शैक्षणिक यात्राओं के लिए इस साल बड़ी संख्या में नयी बसें उपलब्ध कराएगा और किराये में 50 फीसदी की छूट देगा, ताकि छात्रों के लिए किफायती और सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित हो सके।
सरनाईक के कार्यालय की ओर से जारी बयान के मुताबिक, महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (एमएसआरटीसी) के 251 डिपो से स्कूल-कॉलेज को रोजाना लगभग 800 से 1,000 नयी बसें उपलब्ध कराई जाएंगी।
सरनाईक ने कहा, “छात्रों के लिए किफायती और सुरक्षित शैक्षणिक यात्रा सुनिश्चित करने के वास्ते एमएसआरटीसी इस साल स्कूल-कॉलेज को बड़ी संख्या में नयी बसें उपलब्ध कराएगी। दीपावली की छुट्टियों के बाद छात्र शैक्षणिक भ्रमणों का बेसब्री से इंतजार करते हैं और राज्य सरकार भी इसका समर्थन करते हुए स्कूली यात्राओं को किराये में 50 प्रतिशत की छूट देगी।”
मंत्री के अनुसार, एमएसआरटीसी ने शैक्षणिक यात्राओं के लिए नवंबर 2024 से इस साल फरवरी तक 19,624 बसें उपलब्ध कराईं, जिससे 92 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ।
सरनाईक ने वर्ष 2025-26 के लिए डिपो प्रबंधकों और स्टेशन प्रमुखों को शैक्षणिक संस्थानों के साथ तालमेल स्थापित करने का निर्देश दिया है।
उन्होंने कहा, “डिपो प्रमुख और स्टेशन अधिकारी स्कूल-कॉलेज के प्रधानाचार्यों से मिलकर उन्हें राज्य के प्रमुख ऐतिहासिक और धार्मिक स्थलों की यात्रा की योजना बनाने के लिए प्रोत्साहित करेंगे।”
भाषा प्रचेता पारुल
पारुल
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
