scorecardresearch
Saturday, 4 October, 2025
होमदेशकेरल के एक विद्यालय में फलस्तीन पर ‘माइम शो’ रोके जाने पर एमएसएफ और एसएफआई का प्रदर्शन

केरल के एक विद्यालय में फलस्तीन पर ‘माइम शो’ रोके जाने पर एमएसएफ और एसएफआई का प्रदर्शन

Text Size:

कासरगोड (केरल), चार अक्टूबर (भाषा) केरल के कासरगोड में शनिवार को छात्र संगठनों–एमएसएफ और एसएफआई ने एक विद्यालय में फलस्तीन के समर्थन में आयोजित ‘माइम शो’ को शिक्षकों द्वारा रोक दिये जाने के बाद विरोध प्रदर्शन किया।

‘माइम शो’ एक ऐसा नाटक या प्रस्तुति होता है जिसमें कलाकार बिना कोई बोल बोले केवल शारीरिक हाव-भाव और इशारों के माध्यम से कहानी या संदेश प्रस्तुत करते हैं।

पुलिस के अनुसार शुक्रवार को कुम्बाला राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आयोजित कला महोत्सव के दौरान ‘माइम शो’ रोक दिया गया। दो शिक्षकों ने हस्तक्षेप किया और प्रदर्शन रोकने को कहा।

इस कदम की तीखी आलोचना हुई, जिसके बाद अभिभावक-शिक्षक संघ (पीटीए) ने शनिवार को एक बैठक बुलाई।

हालांकि, इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (आईयूएमएल) की छात्र शाखा मुस्लिम स्टूडेंट्स फेडरेशन (एमएसएफ) के कार्यकर्ता बैठक में घुस आए और शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि शिक्षकों ने कार्यक्रम रोकने के लिए विद्यार्थियों को एक कमरे में बंद कर दिया।

मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) समर्थक ‘स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई)’ के कार्यकर्ताओं ने भी स्कूल में विरोध में प्रदर्शन किया।

बाद में पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को परिसर से हटा दिया और किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए परिसर में सुरक्षाकर्मियों को तैनात कर दिया गया है।

अधिकारियों ने कहा कि पीटीए कला महोत्सव को फिर से शुरू करने और मुद्दों को सुलझाने की कोशिश कर रहा है।

भाषा

राजकुमार अमित

अमित

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments