scorecardresearch
Thursday, 9 January, 2025
होमदेशभारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने महेंद्र सिंह धोनी को कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से किया बाहर

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने महेंद्र सिंह धोनी को कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से किया बाहर

धोनी ने पिछले साल विश्व कप सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से मिली हार के बाद क्रिकेट नहीं खेला है.

Text Size:

नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड(बीसीसीआई) ने महेंद्र सिंह धोनी को कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से किया बाहर कर दिया है. भारत के पूर्व कप्तान धोनी के भविष्य को लेकर एक बार फिर अटकलें तेज हो गई हैं.

धोनी ने पिछले साल विश्व कप सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से मिली हार के बाद क्रिकेट नहीं खेला है. बीसीसीआई ने अक्टूबर 2019 से सितंबर 2020 तक के लिये केंद्रीय अनुबंधों का ऐलान किया. धोनी पिछले साल तक ए ग्रेड में थे, जिन्हें सालाना पांच करोड़ रूपये मिलते थे.

इस फैसले के बाद धोनी के लिए राष्ट्रीय टीम में खेलने का रास्ता अब मुश्किल हो गया है. कप्तान विराट कोहली, उपकप्तान रोहित शर्मा और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ए प्लस ग्रेड में बने हुए हैं जिन्हें सात करोड़ रूपये प्रतिवर्ष मिलते हैं.

बीसीसीआई के 2019-2020 के केंद्रीय अनुबंध :-

ग्रेड ए प्लस : विराट कोहली, रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह

ग्रेड ए : आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, केएल राहुल, शिखर धवन, मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा, कुलदीप यादव, ऋषभ पंत

ग्रेड बी : रिधिमान साहा, उमेश यादव, युजवेंद्र चहल, हार्दिक पंड्या, मयंक अग्रवाल

ग्रेड सी : केदार जाधव, नवदीप सैनी, दीपक चाहर, मनीष पांडे, हनुमा विहारी, शार्दुल ठाकुर, श्रेयस अय्यर, वाशिंगटन सुंदर

बता दें, धोनी ने अपना पहला एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच 2004 में बांग्लादेश के खिलाफ खेला था. इस मैच में धोनी शून्य के स्कोर पर आउट हुए थे. वहीं, 2005 में उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ अपना पहला टेस्ट मैच खेला था. 2014 में उन्होंने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. उन्होंने कुल 90 टेस्ट मैच खेले हैं और 350 एकदिवसीय मैच में दस हज़ार से अधिक रन बनाएं हैं.

(समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ)