scorecardresearch
Thursday, 19 December, 2024
होमदेश'मिस्टर 1%': बर्खास्त होने के कुछ घंटे बाद पंजाब के पूर्व मंत्री विजय सिंगला भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार

‘मिस्टर 1%’: बर्खास्त होने के कुछ घंटे बाद पंजाब के पूर्व मंत्री विजय सिंगला भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मंगलवार को मंत्री को यह कहते हुए निकाल दिया कि उनकी सरकार की 'भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति' है.

Text Size:

नई दिल्ली: पंजाब पुलिस ने मंगलवार को पूर्व स्वास्थ्य मंत्री विजय सिंगला को गिरफ्तार कर लिया है. मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता भगवंत मान ने मनसा विधायक को पद से हटा दिया जब उन्हें खबर मिली कि सिंगला ‘निविदाओं और विभागीय खरीद के माध्यम से दिए गए अनुबंधों के आवंटन के लिए 1% कमीशन की मांग कर रहे हैं.’

सिंगला के खिलाफ पुलिस मामला शुरू करने वाले मुख्यमंत्री ने एक वीडियो ब्रीफिंग में कहा, ‘मुझे अपने एक मंत्री के बारे में शिकायतें मिलीं.’

आरोप था कि वह टेंडर और विभागीय खरीद के जरिए दिए गए ठेकों के आवंटन पर एक फीसदी कमीशन की मांग कर रहे हैं. मामले की जानकारी मुझे ही थी. मैंने गहन जांच कराई है.’

सूत्रों ने दिप्रिंट को बताया कि सिंगला के खिलाफ शिकायत लगभग 10 दिन पहले एक सरकारी अधिकारी की ओर से मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) में आई थी. सीएमओ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बाद में एक स्टिंग ऑपरेशन शुरू किया गया.

मान ने मंगलवार की प्रेस वार्ता में कहा, ‘अगर मैं चाहता, तो मैं इसे कवर कर सकता था. लेकिन, ऐसा करके मैं न केवल अपनी अंतरात्मा को बल्कि उन लाखों लोगों के विश्वास को भी विफल कर देता, जिन्होंने आप जैसी ईमानदार सरकार को वोट दिया था.’

मुख्यमंत्री ने कहा कि आप सरकार का रुख भ्रष्टाचार को कतई बर्दाश्त नहीं करने का है. मान ने रेखांकित किया कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 2015 में तत्कालीन खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री को बर्खास्त किया था और मामले को सीबीआई को सौंप दिया था.

मान ने कहा, ‘एक रुपये के भी भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं करूंगा. हम पंजाब को भ्रष्टाचार मुक्त राज्य में बदलना चाहते हैं.’

पंजाब के मुख्यमंत्री ने कहा कि कुछ दल अब यह कहेंगे कि ‘आप’ का एक मंत्री सरकार बनने के महज दो महीने के अंदर ही भ्रष्टाचार में लिप्त पाया गया, लेकिन ‘मैं कार्रवाई कर रहा हू.’

सिंगला (52) मनसा विधानसभा सीट से विधायक हैं. उन्होंने विधानसभा चुनाव में पंजाबी गायक और कांग्रेस प्रत्याशी शुभदीप सिंह सिद्धू को पराजित किया था। सिंगला दंत चिकित्सक हैं.

‘आप’ ने इस साल हुए चुनाव में राज्य की 117 सदस्य विधानसभा में 92 सीटें हासिल की थीं.

भाषा के इनपुट के साथ


यह भी पढ़ें : पंजाब सरकार को जवाब है धान की खेती की ये तकनीक, ‘पानी बचाओ, संकट से बचो’


 

share & View comments