scorecardresearch
रविवार, 11 मई, 2025
होमदेशमप्र : सिवनी के जंगल में बाघ के हमले में महिला की मौत

मप्र : सिवनी के जंगल में बाघ के हमले में महिला की मौत

Text Size:

सिवनी, 11 मई (भाषा) मध्यप्रदेश के सिवनी जिले के जंगलों में बाघ के हमले में 50 वर्षीय एक महिला की मौत हो गयी। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

संभागीय वन अधिकारी (डीएफओ) गौरव मिश्रा ने बताया कि शनिवार को बिछुआमल गांव के पास खवासा जंगल में हेमलता डहरवाल पर बाघ ने हमला कर दिया।

ग्रामीणों ने दावा किया कि डहरवाल जब तेंदू पत्ता तोड़ रही थीं तभी बाघ ने उन पर हमला कर दिया।

घटना के बाद ग्रामीणों ने महिला के शव के साथ खवासा वन कार्यालय के बाहर लगभग पांच घंटे तक विरोध प्रदर्शन किया और 25 लाख रुपये के मुआवजे की मांग की।

मिश्रा ने बताया कि नियमानुसार आठ लाख रुपये का मुआवजा दिया गया है और बाघ को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान जारी है।

भाषा

सं, ब्रजेन्द्र, रवि कांत रवि कांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments