scorecardresearch
Saturday, 13 December, 2025
होमदेशमप्र: वीडियो में बच्चे के बगल में मध्याह्न भोजन खाती दिखीं बकरियां, जांच के आदेश

मप्र: वीडियो में बच्चे के बगल में मध्याह्न भोजन खाती दिखीं बकरियां, जांच के आदेश

Text Size:

कटनी, 13 दिसंबर (भाषा) मध्य प्रदेश के कटनी जिले में एक आंगनवाड़ी केंद्र में बच्चों के साथ बकरियों के मध्याह्न भोजन खाने का एक वीडियो शनिवार को सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद अधिकारियों ने मामले में जांच के आदेश दिए हैं।

यह घटना आदिवासी बहुल ढीमरखेड़ा तहसील के कोठी गांव के सेहरा टोला में हुई, जहां सरकारी स्कूल नहीं होने के कारण आंगनवाड़ी केंद्र (सरकार द्वारा संचालित प्री-नर्सरी केंद्र) एक निजी, जर्जर इमारत में संचालित है।

वीडियो में बच्चे अपना मध्याह्न भोजन खाते दिखे, जबकि बकरियां भी उनके ठीक बगल में प्लेट से वही खाना खाती दिखीं। वीडियो में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायक आसपास कहीं नहीं दिखीं।

जिला पंचायत की मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरसिमरनप्रीत कौर ने ‘पीटीआई-भाषा) को बताया कि उन्हें इस घटना के बारे में शुक्रवार को पता चला और उन्होंने जांच के आदेश दिए हैं।

महिला एवं बाल विकास विभाग की कार्यक्रम अधिकारी वनश्री कुरवेती ने कहा कि पर्यवेक्षक अनीता प्रधान और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता मीना बैगा को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं। उन्होंने कहा, ‘‘रिपोर्ट कल तक मिलने की संभावना है और जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।’’

भाषा सं दिमो अमित

अमित

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments