इंदौर (मध्यप्रदेश), 23 मार्च (भाषा) इंदौर के देवी अहिल्या विश्वविद्यालय (डीएवीवी) के दीक्षांत समारोह की गरिमा को बुधवार को उस वक्त ठेस पहुंची, जब समयाभाव के कारण राज्यपाल और कुलाधिपति मंगूभाई पटेल के हाथों उपाधि और स्वर्ण पदक लेने से वंचित विद्यार्थियों ने हंगामा किया।
चश्मदीदों ने बताया कि हंगामे के बाद राज्यपाल ने अपने कार्यक्रम में बदलाव करते हुए दीक्षांत समारोह को अधिक वक्त दिया और सभी पात्र विद्यार्थियों को उपाधि व पदक प्रदान किए।
दीक्षांत समारोह में राज्य के उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव भी मौजूद थे। उन्होंने समारोह के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘राज्यपाल के कार्यक्रमों में समय की एक सीमा होती है। डीएवीवी के दीक्षांत समारोह में विद्यार्थियों की संख्या ज्यादा थी।’
यादव ने कहा कि जब उन्होंने राज्यपाल से निवेदन किया, तो वह उदारता दिखाते हुए सभी विद्यार्थियों को उपाधि और पदक प्रदान के लिए कार्यक्रम में तय समय से अधिक रुकने को राजी हो गए। उन्होंने कहा कि उच्च शिक्षा विभाग आने वाले दीक्षांत समारोहों में अपने समय प्रबंधन में सुधार करेगा।
डीएवीवी के एक अधिकारी ने बताया कि दीक्षांत समारोह में 148 शोधार्थियों को पीएचडी की उपाधि दी जानी थी, जबकि स्नातक व स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों की परीक्षाओं में अव्वल रहे 113 छात्र-छात्राओं को स्वर्ण पदक प्रदान किए जाने थे।
अधिकारी ने बताया कि राज्यपाल ने अपने व्यस्त कार्यक्रम के मद्देनजर डीएवीवी के दीक्षांत समारोह के लिए 90 मिनट का वक्त दिया था और इसे देखते हुए तय किया गया कि उनके हाथों 50-50 पीएचडी शोधार्थियों और मेधावी विद्यार्थियों को क्रमश: उपाधि व स्वर्ण पदक प्रदान कराए जाएंगे। अधिकारी ने कहा, ‘‘बाकी विद्यार्थियों को कुलपति के हाथों उपाधि और स्वर्ण पदक दिए जाने थे।’’
चश्मदीदों ने बताया कि राज्यपाल के हाथों उपाधि हासिल करने का अवसर नहीं मिलने पर पीएचडी की एक महिला शोधार्थी रो पड़ी। हंगामे के दौरान शोधार्थी ने बताया कि वह राज्यपाल के हाथों उपाधि लेने के लिए मुंबई से इंदौर आई थी, लेकिन मंच पर बुलाने के लिए उसका नाम ही नहीं पुकारा गया।
भाषा हर्ष अर्पणा
अर्पणा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.