scorecardresearch
Sunday, 10 August, 2025
होमदेशमप्र: बेकाबू ट्रक ने कांवड़ियों को मारी टक्कर, एक की मौत और छह अन्य कांवड़िये घायल

मप्र: बेकाबू ट्रक ने कांवड़ियों को मारी टक्कर, एक की मौत और छह अन्य कांवड़िये घायल

Text Size:

इंदौर, 30 जुलाई (भाषा) मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में बुधवार रात एक बेकाबू ट्रक की टक्कर लगने से 25 वर्षीय कांवड़िये की मौत हो गई जबकि कांवड़ ले जा रहे छह अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) उमाकांत चौधरी ने बताया कि हादसा जिला मुख्यालय से करीब 30 किलोमीटर दूर सिमरोल थाना क्षेत्र के कटी घाटी इलाके में हुआ।

उन्होंने बताया, “ओंकारेश्वर से उज्जैन जा रहे कांवड़ियों को बेकाबू ट्रक ने टक्कर मार दी। इनमें शामिल आदर्श राठौर (25) ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि छह अन्य कांवड़ियों को इंदौर के शासकीय महाराजा यशवंतराव चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।”

चौधरी ने बताया कि घायलों में से एक व्यक्ति की हालत गंभीर है और उसे गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में रखा गया है।

उन्होंने बताया कि हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया और उसकी तलाश जारी है।

अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने ट्रक जब्त कर लिया है।

भाषा हर्ष जितेंद्र

जितेंद्र

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments