scorecardresearch
Monday, 11 August, 2025
होमदेशमप्र: शिवपुरी में जहरीली गैस की चपेट में आने से दो मासूमों की मौत

मप्र: शिवपुरी में जहरीली गैस की चपेट में आने से दो मासूमों की मौत

Text Size:

शिवपुरी, 29 जुलाई (भाषा) मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में गेहूं में रखी कीटनाशक दवा से निकली जहरीली गैस की चपेट में आने से दो मासूमों की मौत हो गई जबकि उनके माता-पिता गंभीर रूप से बीमार हो गए। पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि यह घटना जिले के पोहरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत मालबर्वे गांव में सोमवार देर रात उस वक्त हुई जब गिरिराज धाकड़ (30) अपनी पत्नी पूनम (28) और दो बच्चों अधिक (3) और मानवी (5) के साथ घर के उसी कमरे में सो रहे थे, जहां कुछ दिन पहले उन्होंने गेहूं में कीटनाशक दवा रखी थी।

भटनावर चौकी की प्रभारी सीमा धाकड़ ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला कीटनाशक से बनी गैस का लग रहा है।

उन्होंने कहा कि बच्चों के शवों का पोस्टमार्टम कराया गया है और रिपोर्ट का इंतजार है। उन्होंने कहा कि रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा कि मौत की वजह क्या रही।

उन्होंने कहा कि पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

गिरिराज धाकड़ और उनकी पत्नी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।

भाषा

सं, ब्रजेन्द्र, रवि कांत रवि कांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments