scorecardresearch
बुधवार, 14 मई, 2025
होमदेशमप्र : देवास जिले में पुराने विवाद को लेकर दो परिवार भिड़े, दो की मौत, एक घायल

मप्र : देवास जिले में पुराने विवाद को लेकर दो परिवार भिड़े, दो की मौत, एक घायल

Text Size:

देवास, 11 जून (भाषा) मध्य प्रदेश के देवास जिले में रविवार को पुराने विवाद को लेकर दो परिवारों के बीच संघर्ष में दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गयी और एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।

पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय ने कहा कि जिला मुख्यालय से करीब 80 किलोमीटर दूर सतवास थाना क्षेत्र के गोला गुठान गांव में सुबह गोदारा और देदाढ़ परिवारों के बीच झड़प के दौरान गोलियां चलीं।

पुलिस अधीक्षक ने कहा, ‘गोदरा परिवार के तीन लोगों को गोली मार दी गई, जिससे राजेश गोदारा और कैलाश गोदारा की मौत हो गई। कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए गांव में पुलिस तैनात कर दी गई है।’

उन्होंने कहा कि गोलीबारी और मौतों के सिलसिले में दो लोगों को हिरासत में लिया गया है तथा मामले की जांच की जा रही है।

सूत्रों ने बताया कि कैलाश गोदारा भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला महासचिव अनिल गोदारा के पिता हैं।

भाषा सं दिमो राजकुमार

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments