scorecardresearch
बुधवार, 23 अप्रैल, 2025
होमदेशमप्र: भिंड में ट्रक ने वैन को टक्कर मारी; छह की मौत, 20 घायल

मप्र: भिंड में ट्रक ने वैन को टक्कर मारी; छह की मौत, 20 घायल

Text Size:

भिंड (मध्यप्रदेश), 18 फरवरी (भाषा) मध्यप्रदेश के भिंड जिले में मंगलवार सुबह एक ट्रक के वैन को टक्कर मारने से तीन महिलाओं सहित छह लोगों की मौत हो गई और करीब 20 लोग घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

भिंड जिले के पुलिस अधीक्षक (एसपी) असित यादव ने बताया कि यह घटना सुबह करीब पांच बजे जवाहरपुरा गांव के पास हुई। घटना के वक्त कुछ लोग एक विवाह समारोह से लौट रहे थे।

उन्होंने बताया कि वाहन में कुछ लोग बैठे हुए थे जबकि कुछ लोग सड़क पर खड़े थे तभी एक तेज रफ्तार ट्रक ने इन लोगों को और इनके वाहन को टक्कर मार दी। हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य ने बाद में दम तोड़ दिया।

भिंड के जिलाधिकारी संजीव श्रीवास्तव ने ‘पीटीआई-भाषा’ बताया कि अस्पताल ले जाते समय एक और व्यक्ति की मौत हो गई और इसके साथ ही इस घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर छह हो गई, जिनमें तीन महिलाएं शामिल हैं। घटना में 20 लोग घायल हुए हैं।

उनके अनुसार, संदेह है कि तेज गति से आ रहा ट्रक मोटरसाइकिल को बचाने के प्रयास में वैन से जा टकराया।

जिलाधिकारी ने बताया कि घायलों में से 12 को इलाज के लिए ग्वालियर रेफर किया गया है, जबकि अन्य का भिंड जिला अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि गुस्साए स्थानीय लोगों ने चक्का जाम कर दिया।

जिलाधिकारी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक और उप मंडलीय मजिस्ट्रेट (एसडीएम) घटनास्थल पर पहुंच गए हैं और आक्रोशित ग्रामीणों को शांत करने की कोशिश कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रूपये, गंभीर रूप से घायलों को एक-एक लाख रूपये और मामूली रूप से घायलों को 50-50 हजार रूपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है।

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को सभी पीड़ितों का उचित उपचार सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया।

भाषा यासिर नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments