भोपाल, 20 जुलाई (भाषा) मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में प्रशासन ने स्कूली छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के मद्देनजर ई-रिक्शा से उनके स्कूल आने-जाने पर रोक लगा दी है। रविवार को यह प्रतिबंध लागू किया गया।
भोपाल के कलेक्टर कौशलेंद्र सिंह ने यह आदेश जारी किया है और साथ ही चेतावनी दी है कि इसका पालन न करने वाले स्कूल अपने खिलाफ कार्रवाई को आमंत्रित करेंगे।
आदेश में कहा गया है, ‘ई-रिक्शा स्कूल के छात्र-छात्राओं के परिवहन के लिए असुरक्षित वाहन है। वाहन में स्कूल के छोटे बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करना महत्वपूर्ण विषय है। अतः ई-रिक्शा द्वारा स्कूली छात्र-छात्राओं के परिवहन पर प्रतिबंध लगाया जाता है।’
एक अधिकारी ने कहा कि यदि इस आदेश का उल्लंघन होता है तो संबंधित स्कूल के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
यह फैसला जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में सर्वसम्मति से लिया गया।
भाषा ब्रजेन्द्र
नोमान
नोमान
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.