scorecardresearch
Monday, 14 July, 2025
होमदेशMP टूरिज्म बोर्ड को मिला ‘नेशनल अवॉर्ड’, सीएम डॉ. मोहन यादव ने दी बधाई

MP टूरिज्म बोर्ड को मिला ‘नेशनल अवॉर्ड’, सीएम डॉ. मोहन यादव ने दी बधाई

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने इस उपलब्धि पर प्रसन्नता जताते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा कि मप्र टूरिज्म बोर्ड की 'Responsible Tourism Mission' देश के लिए एक प्रेरणादायक पहल बन गई है.

Text Size:

भोपाल: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड को प्रतिष्ठित राष्ट्रीय पुरस्कार मिलने पर बधाई दी है. मुंबई में आयोजित एक भव्य समारोह में मप्र टूरिज्म बोर्ड को “National Award for Most Effective & Transformational Initiative” से सम्मानित किया गया.

यह पुरस्कार राज्य की पर्यटन विकास योजनाओं में नवाचार और ज़मीनी बदलाव को मान्यता देता है.

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने इस उपलब्धि पर प्रसन्नता जताते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा कि मप्र टूरिज्म बोर्ड की ‘Responsible Tourism Mission’ देश के लिए एक प्रेरणादायक पहल बन गई है. यह केवल पर्यटन को बढ़ावा देने का माध्यम नहीं, बल्कि ग्रामीण विकास, रोजगार सृजन और सांस्कृतिक संरक्षण का सशक्त साधन भी बन रहा है.

मुख्यमंत्री ने कहा, “यह पुरस्कार न केवल मप्र की पर्यटन योजनाओं को नई पहचान देता है, बल्कि यह हमारे प्रदेश की विविध संस्कृति, समृद्ध विरासत और प्राकृतिक सौंदर्य को देश-दुनिया तक पहुंचाने के प्रयासों को भी सम्मानित करता है. टूरिज्म बोर्ड की पूरी टीम को इस उल्लेखनीय सफलता के लिए हार्दिक बधाई देता हूं.”

गौरतलब है कि मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड का ‘Responsible Tourism Mission’ एक समावेशी और सतत विकास मॉडल पर आधारित है. मिशन में स्थानीय समुदायों की भागीदारी, पर्यावरण संरक्षण और सांस्कृतिक जागरूकता को प्राथमिकता दी गई है. इसके माध्यम से पर्यटन को सिर्फ एक उद्योग के रूप में नहीं, बल्कि सामाजिक-आर्थिक परिवर्तन के एक प्रभावशाली उपकरण के रूप में प्रस्तुत किया गया है.

share & View comments