भोपाल, चार अप्रैल (भाषा) मध्यप्रदेश के सतपुड़ा बाघ अभयारण्य में गौर या ‘इंडियन बाइसन’ को देखकर एक बाघ के जंगल में भाग जाने का वीडियो शुक्रवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
संभवतः यह वीडियो कुछ पर्यटकों द्वारा शूट किया गया है।
वीडियो में पर्यटकों को ले जा रही एक जीप को देखा जा सकता है, जबकि बाघ ऊबड़-खाबड़ रास्ते से भागता हुआ दिखाई देता है।
अभयारण्य की क्षेत्र निदेशक राखी नंदा ने फोन पर ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘मैंने भी यह वीडियो देखा है। मुझे लगता है कि इसे मधई क्षेत्र (नर्मदापुरम जिले के निकट) शूट किया गया है। मुझे नहीं पता कि इसे कब शूट किया गया है।’
गौर भारी भरकम जानवर है, जिसका वजन वयस्क मादाओं में 440 किलोग्राम से 1000 किलोग्राम और वयस्क नरों में 588 किलोग्राम से 1500 किलोग्राम तक होता है।
भाषा दिमो नोमान
नोमान
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.