सीहोर, 23 दिसंबर (भाषा) मध्यप्रदेश के सीहोर जिले में सोमवार को एक निर्माणाधीन पुलिया की दीवार गिरने से तीन मजदूरों की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया।
पुलिस के सब डिविजनल ऑफिसर (एसडीओपी) शशांक गुर्जर ने बताया कि यह घटना दोपहर में सियाघन और मांगरोल गांवों के बीच एक पुलिया पर हुई।
उन्होंने कहा, ‘हमें सूचना मिली थी कि इस हादसे में चार मजदूर फंसे हुए हैं। करण गौड़, रामकृष्ण गौड़ और भगवानलाल गौड़ की मौत हो गई, जबकि एक घायल मजदूर का अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।’
एसडीओपी के अनुसार, शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।
भाषा
सं दिमो पारुल
पारुल
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.