scorecardresearch
बुधवार, 21 मई, 2025
होमदेशमप्र: भिंड में ‘त्रूटिपूर्ण’ मृत्यु प्रमाणपत्र जारी करने के आरोप में तहसीलदार को हटाया गया

मप्र: भिंड में ‘त्रूटिपूर्ण’ मृत्यु प्रमाणपत्र जारी करने के आरोप में तहसीलदार को हटाया गया

Text Size:

भिंड (मप्र), 21 मई (भाषा) मध्यप्रदेश के भिंड जिले में बुधवार को एक तहसीलदार को लापरवाही से ‘‘त्रुटिपूर्ण’’ मृत्यु प्रमाणपत्र जारी करने के आरोप में पद से हटा दिया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों के मुताबिक तहसीलदार ने एक ऐसा मृत्यु प्रमाणपत्र जारी कर दिया जिसमें आवेदक से लेकर मृतक (आवेदक के पिता) और स्थान तक में ‘भिंड’ ही ‘भिंड’ लिखा गया है।

इस मृत्यु प्रमाणपत्र को सोशल मीडिया मंचों पर खूब साझा किया जा रहा है। उपयोगकर्ता इसे ‘भिंड का मृत्यु प्रमाणपत्र’ के रूप में भी पेश कर रहे हैं।

मामले के तूल पकड़ने के बाद हरकत में आए प्रशासनिक अमले के तहसीलदार को हटा दिया गया है।

भिंड के अतिरिक्त जिलाधिकारी एल.के. पांडे ने बताया कि तहसीलदार को हटा दिया गया है।

दरअसल, शहर के चतुर्वेदी नगर कॉलोनी के निवासी गोविंद ने अपने पिता रामहेत के मृत्यु प्रमाणपत्र के लिए लोकसेवा केंद्र में आवेदन दिया था, जिसका प्रमाणपत्र तहसीलदार कार्यालय से पांच मई 2025 को जारी हुआ।

मामले के जानकारों ने बताया कि लेकिन जब यह दस्तावेज परिवार के हाथों में पहुंचा तो सब दंग रह गए।

उन्होंने बताया कि उसमें आवेदक, नाम, पता और स्थान सभी जगह ‘‘भिंड’’ लिखा पाया।

इस बारे में जब तहसीलदार से संपर्क साधा गया तो उन्होंने इसे ‘‘टाइपिंग मिस्टेक’’ करार दिया और दोष लोकसेवा केंद्र के सिर मढ़ दिया।

भाषा सं ब्रजेन्द्र खारी

खारी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments