उज्जैन, 16 मई (भाषा) मध्यप्रदेश के उज्जैन स्थित विक्रम विश्वविद्यालय के एक छात्रावास में छात्र की रैगिंग के संबंध में पुलिस में मामला दर्ज किया है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि घटना में कथित रूप से शामिल पांच छात्रों को विश्वविद्यालय से निष्कासित कर दिया गया है।
उन्होंने बताया कि 20 वर्षीय पीड़ित सागर जिले का रहने वाला है और वह विश्वविद्यालय के शालिग्राम तोमर छात्रावास में रहता था।
अधिकारी ने बताया कि पीड़ित छात्र स्वामी विवेकानंद इंजीनियरिंग संस्थान में बीटेक के तृतीय वर्ष का छात्र है।
पुलिस के मुताबिक, घटना मंगलवार और बुधवार की दरमियानी रात की है। पुलिस ने बताया कि कुछ वरिष्ठ छात्रों ने उसकी पिटाई की, उसके कपड़े फाड़ दिए और फिर उसे जान से मारने की धमकी भी दी।
माधवनगर थाना प्रभारी राकेश भारती ने बताया कि इस संबंध में दो छात्रों वेदांत उर्फ कृष्णा उदासी और मुकुल उपाध्याय के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि चरक अस्पताल में पीड़ित की मेडिकल जांच कराई गई। पुलिस के मुताबिक, पीड़ित ने बताया कि रैगिंग की घटना प्रतिस्पर्धा और दबाव से संबंधित मुद्दों का नतीजा थी।
विश्वविद्यालय के कुलपति अर्पण भारद्वाज ने बताया कि प्रबंधन ने पुलिस को एक पत्र सौंपकर इसमें शामिल लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। उन्होंने बताया, “विश्वविद्यालय ने पांच छात्रों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करने का भी फैसला किया है। उन्हें हॉस्टल और संबंधित विभागों से निष्कासित करने का निर्णय लिया गया है। विभागाध्यक्षों को निष्कासन पत्र भी दे दिए गए हैं।”
भारद्वाज ने बताया कि विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) की रैगिंग रोधी समिति ने भी मामले का संज्ञान लिया और जानकारी मांगी है तथा विश्वविद्यालय द्वारा रिपोर्ट सौंपी जाएगी।
भाषा सं ब्रजेन्द्र जितेंद्र
जितेंद्र
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.